Income Tax Relief: नौकरीपेशा की बल्‍ले-बल्‍ले, पहले से कम देना होगा टैक्‍स; व‍ित्‍त मंत्री करेंगी ऐलान?
December 24, 2024

Income Tax Relief: नौकरीपेशा की बल्‍ले-बल्‍ले, पहले से कम देना होगा टैक्‍स; व‍ित्‍त मंत्री करेंगी ऐलान?

Salaried Employees Expectations: देश में सरकार को म‍िलने वाले टैक्‍स में सबसे ज्‍यादा ह‍िस्‍सेदारी सैलरीड क्‍लॉस की रहती है. लेक‍िन उन्‍हें काफी कम आयकर से छूट म‍िलती है. इस बार बजट 2023 (Budget 2023) से नौकरीपेशा काफी उम्‍मीद लगाए बैठा है. इस बार बजट व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की तरफ से 1 फरवरी 2023 को पेश क‍िया जाएगा. हालांक‍ि कुछ जानकारों का यह भी कहना है क‍ि यह लोकलुभावन बजट नहीं होगा.

लूथरा एंड लूथरा लॉ ऑफ‍िस इंड‍िया के सुम‍ित मंगल कहते हैं क‍ि इस बार सैलरीड क्‍लॉस कर्मचारी आयकर छूट की सीमा और टैक्‍स स्‍लैब दोनों के आधार पर छूट की उम्‍मीद कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन के आधार या न‍िवेश छूट की सीमा बढ़ाकर टैक्‍सपेयर्स को 2023 के बजट में राहत दी जा सकती है. दरअसल, बजट 2023-24 (Budget 2023-24) साल 2024 के चुनाव से पहले मोदी सरकार का आख‍िरी यून‍ियन बजट होगा. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है क‍ि यह टैक्‍सपेयर्स को लुभाने वाला हो सकता है.

सरकार की तरफ से वर्क फ्रॉम होम कल्‍चर और कोव‍िड के बाद बढ़े किराये को एडजस्‍ट करने के ल‍िए हाउस‍िंग रेंट अलाउंस (HRA) में इजाफा क‍िया जा सकता है. हालांक‍ि बहुत से ऑफ‍िस ने हाइब्र‍िट मोड पर या ऑफ‍िस से ही काम करने की सुव‍िधा शुरू कर दी है.

जानकारों के अनुसार आयकर की बेस‍िक छूट सीमा को ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये तक क‍िया जा सकता है. इसमें प‍िछले काफी लंबे समय से बदलाव नहीं हुआ है. इस बदलाव के बाद सैलरीड क्‍लॉस के ऊपर टैक्‍स का बोझ कम पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *